नैनिताल : नैनिताल में रहनेवाले 12 वीं कक्षा के छात्र राजेश अधिकारी ने एक ऐसा जूता बनाया है, जिससे मोबाइल फोन चार्ज किया जा सकता है. राजेश का कहना है कि उनके द्वारा बनाये गये ये जूते आपात स्थिति में एक बेहतर मोबाइल चार्जर के रूप में काम में लिए जा सकते हैं.
इन जूतों में स्प्रिंग तथा डायनमो मैकेनिज्म का प्रयोग किया गया है, जिससे बिजली पैदा होती है. जैसे ही उपभोक्ता इन्हें पहन कर चलता है, ये बिजली पैदा करना शुरू कर देतें है. इन जूतों में एक सॉकिट दिया गया है. जहां मोबाइल चार्जर पिन लगाया जाता है.