19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की इच्छा, पर कुछ लोग कुरसी के पीछे पड़े हैं

शिबू के लिए वोट मांगने उतरे हेमंत, कहा कुंडहित (जामताड़ा) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दुमका लोकसभा क्षेत्र के कुंडहित में झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन सह चुनावी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने सरकार की कई योजनाओं के बारे में लोगों को बतायी तथा शिबू सोरेन के पक्ष में वोट करने की अपील […]

शिबू के लिए वोट मांगने उतरे हेमंत, कहा

कुंडहित (जामताड़ा) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दुमका लोकसभा क्षेत्र के कुंडहित में झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन सह चुनावी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने सरकार की कई योजनाओं के बारे में लोगों को बतायी तथा शिबू सोरेन के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही कहा कि वे जब से कुरसी में आये, तब से विकास कार्य में ही लगे रहे. विकास की इच्छा तो बहुत है, लेकिन हमारी कुरसी छिनने के लिये कुछ लोग पीछे पड़ गये हैं.

श्री सोरेन कुंडहित सिंचाई डाक बंगला में कार्यकर्ता व जनता के साथ मुखातिब होते हुए कहा : जनता सही लोगों को वोट देकर संसद में भेजें. पैसे लेकर न वोट दें, क्योंकि दिल्ली में वोट नहीं बल्कि आप बिकते हैं. राज्य व देश के विकास के लिये शिक्षा महत्वपूर्ण है. बच्चों को शिक्षा दें.

सरकारी योजनाएं गिनायीं : 60 साल से ऊपर सभी को वृद्धावस्था पेंशन पर सरकार की मुहर लग चुकी है. चुनाव बाद प्रखंड में जाकर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. गड़बड़ी पाये जाने पर प्रखंड कार्यालय में संबंधित अधिकारी नपेंगे. 10 रुपये में धोती-साड़ी व लूंगी तथा पंचायतों के विकास के लिए 10 लाख रुपये दिये गये हैं. 13 वर्षों में किसी ने पारा शिक्षकों के बारे में सोचा नहीं. हमारी सरकार के समय में ही शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की. कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को जनता के पास ले जाने को कहा.

चुनाव खर्चीला हो गया है

उन्होंने कहा : आज के समय में चुनाव महंगा हो गया है. पहले की चुनाव में 10-20 लाख रुपये खर्च होते थे, लेकिन अब चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा 72 लाख रुपया कर दिया है. इससे इस बार चुनाव में बड़ी मात्र में पैसों की लेन-देन होने की संभावना है. मौके पर युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडे, पूर्व विधायक रवींद्रनाथ महतो, जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, जयश्वर मुमरू, मनोरंजन सिंह, आशिष तिवारी, सेलिम जहांगीर, आपेश्वर हेंब्रम, कुतुबुद्दीन खान, उज्जवल भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें