प्रतापगढ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए उसपर ‘‘कलह की राजनीति’’ करने का आरोप लगाया और शिवसेना के साथ उसके गठबंधन पर सवाल उठाया. उन्होंने गुजरात में विकास के नरेन्द्र मोदी के दावों को भी खारिज किया.
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में यहां कांग्रेस के गढ में पहली रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने भाजपा पर सूचना का अधिकार कानून और भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसी पहलों को बाधित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन पहलों का मकसद आम आदमी को उसकी अपनी समस्याएं सुलझाने की ताकत देना था.अपनी 20 मिनट की तकरीर में राहुल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को मजबूत बनाने में भरोसा नहीं रखती. उसकी नीति लोगों की ताकत छीनने और उसे एक व्यक्ति के हाथों में सौंपने की है.
उन्होंने कहा, ‘‘उनके नेता ऐसा आभास देना चाहते हैं कि गुजरात में विकास उनकी निजी उपलब्धि है.’’ राहुल ने कहा, ‘‘वह लाखों लोगों और खास तौर से गुजरात के सुदूर गांवों में रहने वाली महिलाओं के प्रयासों से अनजान नजर आते हैं, जिनके कठिन परिश्रम से अमूल जैसी सफल कहानियां बन पाइ’.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की विचारधारा वैसी नहीं है. कांग्रेस चाहती है कि लोगों के पास जो शक्ति है वह उनके ही पास रहे और उन्हें अपनी किस्मत बनाने का मौका मिले.’’ राहुल ने कहा, ‘‘कांग्रेस उनकी :भाजपा: कलह की राजनीति में विश्वास नहीं करती, एक को दूसरे के खिलाफ उतारने की राजनीति. हम सभी धमो’, जातियों और समुदायों के लोगों में शांति और प्रेम को बढावा देने में भरोसा करते हैं.’’