जाजपुर (ओडिशा): ओडिशा के जाजपुर में एक अदालत ने दो साल पहले पडोसी की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रोहित लाल पांडा ने कल सुदम मलिक को मौत की सजा सुनाई. सुदम ने 22 जनवरी, 2012 को अपने पडोसी निरंजन मलिक की हत्या कर दी थी.
हत्या से कुछ पहले सुदम ने निरंजन की पत्नी के साथ र्दुव्यवहार की भी कोशिश की थी. सुदामा ने महिला को धमकी दी कि अगर इस घटना के बारे में उसे दूसरों को बताया कि इसका बुरा नतीजा होगा. महिला ने इस बारे में अपने पति को बता दिया और फिर दोनों पडोसियों के बीच झगडा हुआ. बाद में सुदम ने निरंजन की हत्या कर दी.