पूर्णियाः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार विधान परिषद कोसी स्नातक निर्वाचन 2014 के क्रम में मतदान 23 मार्च को होना है. कोसी स्नातक निर्वाचन मतदान के लिए मतपत्र पर अभ्यर्थियों के नाम के अतिरिक्त नोटा (एनओटीए) का भी प्रावधान किया गया है.
वैसे मतदाता, जो किन्हीं प्रत्याशी के पक्ष में अपना मतदान नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए विकल्प के रूप में नोटा कॉलम के आगे सिर्फ क्रॉस मार्क अथवा टिक मार्क अंकित करने का प्रावधान किया गया है. क्रॉस मार्क अथवा टिक मार्क के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का चिह्न् मतदाताओं द्वारा नोटा कॉलम में अंकित करने पर मतपत्र वैध नहीं माना जायेगा.