समस्तीपुरः ताजपुर रोड स्थित एक होटल में भाजपा नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं पेंशन के अलावे अन्य समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी लगी है. वित्त रहित शिक्षकों की भी हर समस्याओं का समाधान के लिए पार्टी उनके साथ है. सरकार को इनकी मांग हर हाल में माननी होगी. इसके लिए भाजपा कभी भी पीछे नहीं हटेगी.
लोकसभा चुनाव में टिकट के बाद पार्टी पर लगने वाले आरोप के सवाल पर उन्होंने ने कहा कि दल में कोई नराजगी नहीं है. जो थी वह समाप्त हो गया. पार्टी पूरी एकजुट है. उन्होंने कहा कि दरभंगा शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के प्रचार अभियान के तहत समस्तीपुर में पहुंचे हैं. चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मतदान कराने की अपील की गयी है.
इसके बाद जिले के सभी मंडल अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसमें मोदी ने कार्यकर्ताओं को हर प्रकार से कमर कसने की अपील करते हुए पार्टी की एकजुटता पर बल दिया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी ने की. मौके पर विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा, जगन्नाथ ठाकुर, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी प्रो सुरेश राय,स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी ब्रहृमदेव सिंह के अलावे जगन्नाथ ठाकुर, राम सुमरन सिंह, मनोज गुप्ता, योगेंद्र सिंह, प्रो. विजय शर्मा आदि उपस्थित थे.