20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीओ कार्यालय का प्रधान लिपिक गिरफ्तार

बेतियाः पद का दुरुपयोग व बिचौलियों को तरजीह देने के मामले में पुलिस ने परिवहन विभाग (डीटीओ) कार्यालय के प्रधान लिपिक अजय सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. नगर पुलिस ने प्रधान लिपिक को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन बिचौलिया अभियान के तहत की है. पुलिस […]

बेतियाः पद का दुरुपयोग व बिचौलियों को तरजीह देने के मामले में पुलिस ने परिवहन विभाग (डीटीओ) कार्यालय के प्रधान लिपिक अजय सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. नगर पुलिस ने प्रधान लिपिक को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन बिचौलिया अभियान के तहत की है.

पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बताया कि गत 13 जनवरी को जिले के विभिन्न कार्यालयों में ऑपरेशन चलाया गया था. उस दिन आठ बिचौलिये पकड़े गये थे. इनमें डीटीओ कार्यालय से छह बिचौलिये पकड़े गये थे. पकड़े गये बिचौलियों ने अपने बयान में प्रधान लिपिक अजय सिंह की मिलीभगत का खुलासा किया था. अजय सिंह दो माह से पुलिस को लगातार चकमा देकर कार्यालय से फरार थे.

फोन पर दी डीटीओ को धमकी. पुलिस को अपने कार्यालय में घूमते देख प्रधान लिपिक के रोंगटे खड़े हो गये थे. जैसे ही नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु ने उन्हें पकड़ा, प्रधान लिपिक रो पड़े. गिड़गिड़ाते हुए पुलिस से डीटीओ साहब से फोन पर बात कराने की अपील की. डीटीओ से वार्तालाप के दौरान श्री सिंह ने उनसे इस पर कारगर पहल करने की गुहार लगायी. डीटीओ से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर प्रधान लिपिक ने कार्यालय के सभी अधिकारियों को फंसाने की धमकी दी. कहा, अगर मैं फसूंगा तो सभी को फंसा दूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें