शहर के कुर्थीपाड़ा में लोगों को नहीं मिल रहा पानी
पाकुड़ : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन के कुर्थीपाड़ा मुहल्ले में बीते 15 दिनों से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. तकरीबन नौ सौ की आबादी वाले इस मुहल्ले के लोगों को पीने का पानी के लिए तलवाडांगा एवं पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय स्थित चापानल का सहारा लेना पड़ रहा है.
अधिकांश मुहल्लावासी सुबह होते ही सारा काम काज छोडकर पीने का पानी लाने की जुगत में लग जा रहे है. उक्त समस्या मुल्ला में कराये गये डीप बोरिंग के मोटर के जल जाने के कारण उत्पन्न हुई है. जले मोटर को ठीक कराने के लिए वार्ड पार्षद एवं नगर पंचायत द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. जिसके कारण मुहल्लावासियों में आक्रोश व्याप्त है. उक्त मुहल्ले में न तो चापानल है और न ही कुंआ.