रामगढ़ : रांचीरोड-सेवटा मालगोदाम के एक खपरैल आवास से बीते मंगलवार को कुजू पुलिस ने महिला का शव बरामद किया था. मृतका की पहचान रीना देवी (पति स्व रामाशीष यादव) के रूप में की गयी थी. इस मामले के उदभेदन में कुजू पुलिस को सफलता मिली है. उक्त जानकारी एसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि तीन युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी.
उन्होंने कहा कि इस कांड में स्थानीय युवक सूरज कुमार गुप्ता, ब्रजेश गिरि व बलराम मिश्र की संलिप्तता है. तीनों ने उक्त महिला के साथ दुष्कर्म किया था. पत्रकार सम्मेलन मे एसडीपीओ अशोक कुमार, कुजू ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद, कुजू ओपी के अवर निरीक्षक मुख्तार अहमद भी मौजूद थे.