नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बांग्लादेश में चल रहे विश्व टी20 में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार करार दिया और कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की वापसी से टीम की संभावना बढ गयी है.
धौनी चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाये थे और गावस्कर ने कहा कि धोनी की वापसी से टीम का भाग्य बदलेगा जो कल अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिडेगी.
गावस्कर ने कहा, ‘‘धौनी की वापसी से बदलाव होगा. युवराज और रैना की भी वापसी हुई है. एशिया कप के बाद भारत के लिये यह अच्छी स्थिति है. ’’ उन्होंने ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘‘जीत के साथ शुरुआत करना बहुत महत्वपूर्ण है. भारत मौत के ग्रुप में है और इसलिए कल की जीत टीम का मनोबल बढाएगी.
’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ तीन स्पिनर और दो नई गेंद के गेंदबाज अच्छा समन्वय होगा. अनुभव की जरुरत है और स्टुअर्ट बिन्नी को बाहर रहना होगा. अमित मिश्र एशिया कप के बाद आत्मविश्वास से भरा है. लेग स्पिनर पर रन बनाना आसान नहीं होता. वह अंतर पैदा करेगा और मैच जीत सकता है. ’’