पटना:बिहार के लोगों ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को भले ही अपनी धरती पर खेलते हुए नहीं देखा हो, लेकिन चुनावी पिच पर उन्हें देखने और सुनने का मौका मिलनेवाला है. मास्टर ब्लास्टर अप्रैल के पहले सप्ताह में औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के लिए वोट मांगने आ रहे हैं.
साथ ही सासाराम में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के लिए भी वोट मांगेंगे. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की मानें तो क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने बिहार आने की सहमति दे दी है. औरंगाबाद और सासाराम में 10 अप्रैल को चुनाव होना है. स्थानीय नेताओं की योजना है कि छह से आठ अप्रैल के बीच स्टार कैंपेनर इन दोनों सीट पर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने के लिए आयें.