पटना: उम्मीदवारों के खर्च पर निगाह रखने के लिए ‘ शैडो रजिस्टर ’भी मेंटेन होगा. नामांकन से लेकर परिणाम आने तक उम्मीदवार तीन बार अपने व्यय का ब्योरा देंगे.
इसके लिए उनको जिला प्रशासन व्यय रजिस्टर देगा, जिसमें प्रशासन द्वारा तय मूल्य के आधार पर उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने खर्च का ब्योरा रखेंगे, लेकिन उम्मीदवार के व्यय रजिस्टर के समानांतर जिला प्रशासन अपने स्तर से भी ‘ शैडो रजिस्टर ’ मेंटेन करेगा. इस रजिस्टर में व्यय कोषांग के अधिकारी अपने स्तर से उम्मीदवारों का खर्च दर्ज करेंगे. निर्धारित तिथियों को उम्मीदवार व शैडो रजिस्टर का मिलान किया जायेगा. त्रुटि पाये जाने पर उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
दो व्यय प्रेक्षक नियुक्त
भारतीय राजस्व सेवा के दो अधिकारी उम्मीदवारों के व्यय का ब्योरा रखेंगे. पटना साहिब के लिए विकास कुमार जेफ जबकि पाटलिपुत्र के लिए टीजी राठौर को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. डीएम ने बताया कि अभ्यर्थियों के व्यय पर निगाह रखने के लिए उनके हर कार्यक्रम से लेकर आयोजन की गहन मॉनीटरिंग व वीडियोग्राफी करायी जा रही है. साथ ही कोई भी व्यक्ति व्यय प्रेक्षक के मोबाइल नंबर, कंट्रोल रूम नंबर (0612-2233344) या टॉल फ्री नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.