मोतिहारीः लोकसभा चुनाव को लेकर सेंट्रल जेल मोतिहारी की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर लिया गया है. मुख्य द्वार पर संतरी ड्यूटी में तैनात जवानों अलर्ट करते हुए जेल के बाहरी व भीतरी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. वाच टावर के प्रहरी को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं, जेल में नियमित तलाशी अभियान के साथ गश्ती बढ़ा दी गयी है. बंदियों के मुलाकातियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. मुलाकातियों के नाम व पता के साथ-साथ उन्हें किस बंदी से मिलना है, इसका पुरा ब्योरा पंजी में अंकित किया जा रहा है.
जेल सूत्रों के अनुसार, ऐसी सूचना मिल रही है कि जेल में रहकर कुख्यात अपराधी व नक्सली चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. बूथ मैनेजमेंट से लेकर मतदाताओं को डरा-धमका कर किसी खास प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का भी प्रयास किया जा सकता है. इसको लेकर जेल प्रशासन सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर लिया है. यहां बताते चले कि सेंट्रल जेल मोतिहारी में फिलहाल करीब 19 सौ कैदी व बंदी हैं, जिसमें नक्सलियों की संख्या 50 व कुख्यात अपराधियों की संख्या 500 के आसपास है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी प्वाइंट पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर लिया गया है. चुनाव को प्रभावित करने वाले बंदियों को चिह्न्ति किया जा रहा है. उन्हें चुनाव से पहले किसी दुरस्त जेल में शिफ्ट कर दिया जायेगा.