पारसनाथ टोंक पर अपराधियों ने किया हमला
मधुबन : मधुबन के पारसनाथ पर्वत पर स्थित जैन धर्म के 23वें तीर्थकर पारसनाथ भगवान के मंदिर में बुधवार की अहले सुबह तीन बजे हथियार से लैस 20-25 अपराधियों ने हमला बोल दिया. इस दौरान अपराधियों ने मंदिर का ताला तोड़ कर वहां पर रखे तीन दान पेटियों को अपने साथ लेकर चलते बने. वहीं दो दान पेटियों को तोड़ कर उसमें रखी राशि को निकाल कर भाग खड़े हुए.
बताया जाता है कि पारसनाथ पर्वत पर पाश्र्वनाथ टोंक है. यहां पर दिगंबर एवं श्वेतांबर समुदाय का गुप्त भंडार रखा हुआ है. अपराधियों ने बुधवार को दोनों के गुप्त भंडार को निशाना बनाया.
इस संदर्भ में भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन सिन्हा ने बताया कि बुधवार की सुबह तीन बजे 20 से 25 की संख्या में अपराधी आये और मंदिर के चारों तरफ फैल गये. अपराधियों ने मंदिर के पास बने गार्ड रूम एवं टेंट के पास जाकर कर्मचारियों तथा गार्डो को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद अपराधियों ने मंदिर का ताला तोड़ा और दिगंबर समाज के एक दान पेटी को तोड़ कर राशि को निकाल लिया. वहीं जैन श्वेतांबर सोसाइटी के प्रबंधक अंजनी कुमार ने बताया कि अपराधियों ने श्वेतांबर समाज के तीन गुप्त दान पेटी को उठाकर ले गये. वहीं एक गुप्त दान पेटी को वहीं पर तोड़ दिया. इस घटना के बाद मंदिर में कार्यरत कर्मियों में दहशत है. वहीं श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है. वहीं झारखंड दिगंबर जैन युवा महासभा के अध्यक्ष अजय जैन ने डीजीपी से अविलंब वहां सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग की है.