21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कल

वनडे और ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हर मुकाबला जीती है टीम इंडिया पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ भले ही कई यादगार जीत हासिल की हो, लेकिन जब बारी वर्ल्ड कप की आती है, तो आपसी मुकाबले में बाजी हमेशा भारत के नाम रही है. वनडे और ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप […]

वनडे और ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हर मुकाबला जीती है टीम इंडिया

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ भले ही कई यादगार जीत हासिल की हो, लेकिन जब बारी वर्ल्ड कप की आती है, तो आपसी मुकाबले में बाजी हमेशा भारत के नाम रही है. वनडे और ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप को मिला कर दोनों टीमें अब तक आठ बार आमने-सामने हुई है और आठों बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में नौवां मुकाबला होगा और भारत की कोशिश पाक पर जीत का नहला जमाने की होगी.

1992 में हुई शुरुआत

वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई, लेकिन इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली भिड़ंत 1992 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की मेजबानी में आयोजित हुए पांचवें वर्ल्ड कप में हुई. तब सचिन तेंडुलकर के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने आसान जीत दर्ज की.

मियांदाद-किरण मोरे और आमिर सोहैल-वेंकटेश प्रसाद भिड़ंत

भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच ऑन फील्ड ड्रामा ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है. 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद विकेटकीपर किरण मोरे की स्लेजिंग से परेशान होकर उनकी नकल में कूदने लगे थे. इसके कुछ देर बाद मियांदाद आउट भी हो गये. इससे भी चर्चित वाकया 1996 वर्ल्ड कप में हुआ. आमिर सोहैल ने भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका जमाने के बाद उन्हें बल्ला दिखाया. लेकिन, प्रसाद ने अगली ही गेंद पर सोहैल को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद प्रसाद ने सोहैल को कुछ प्यार भरे बोल भी कहे थे, जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता है.

सचिन सबसे बड़े स्टार

भारत-पाक आठ वर्ल्ड कप मैचों में सचिन तेंडुलकर निर्विवाद रूप से दोनों टीमों की ओर से सबसे बेहतरीन परफॉर्मर रहे. उन्होंने पांच मैचों में शिरकत की और तीन में मैन ऑफ द मैच रहे. इन तीनों मैचों में उन्होंने अर्धशतक जमाया. वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ उन्होंने अपनी सबसे बेहतरीन पारी 2003 में सेंचुरियन में खेली थी. अपनी 98 रन की पारी के दौरान उन्होंने सभी पाक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं. शोएब अख्तर की गेंद पर प्वाइंट बाउंड्री के पार अपर कट के जरिये जमाया गया उनका छक्का लोगों को आज भी याद है.

पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार का मिथक तोड़ चुकी है टीम इंडिया

वनडे क्रिकेट में शुक्रवार के दिन भले ही पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ ज्यादा मैच जीते हों लेकिन यह बात ट्वेंटी 20 क्रिकेट में लागू नहीं होती. टी 20 में अब तक दो बार भारत और पाकिस्तान की टीमें शुक्रवार को आमने-सामने हुई है और दोनों ही बार भारतीय टीम को जीत मिली. पहली बार भारत ने 2007 वर्ल्ड कप के पहले मैच में शुक्रवार को पाक को हराया था. इसके बाद एक बार और भारतीय टीम शुक्रवार को टी 20 में पाक को हरा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें