हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 26 नक्सल प्रभावित बूथों पर मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल होगा. यह बूथ जिले के केरेडारी, चौपारण और विष्णुगढ़ प्रखंड में चिह्न्ति किये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी सुनील कुमार ने यह जानकारी पत्रकार सम्मेलन में दी.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के लिए आवेदन भेज दिया गया है. हेलीकॉप्टर उपलब्ध होने की स्थिति में पूरे लोकसभा क्षेत्र पर हवाई निगरानी भी हेलीकॉप्टर से करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले में 504 अति संवेदनशील एवं 552 संवेदनशील बूथ चिह्न्ति किये गये हैं. सभी बूथों पर पर्याप्त मात्र में पारा मिलिट्री फोर्स के साथ अन्य सुरक्षा दलों को लगाया जायेगा.
लोकसभा क्षेत्र कलस्टर व सेक्टर में बंटा : लोकसभा क्षेत्र को 111 कलस्टर में बांटा गया है. मतदान कर्मी कलस्टर में योगदान देंगे. नक्सली वारदात के मद्देनजर मतदान कर्मियों को कलस्टर से बूथ तक पैदल भेजने की व्यवस्था की गयी है. 352 सेक्टर में बांटा गया है. इसके लिए सेक्टर मजिस्टेट लगाये जायेंगे. सभी बूथों के लिए 325 माइक्रो ऑबजर्वर लगाये जायेंगे. इसके अलावा वीडियोग्राफी, डायरेक्ट टेलीकास्ट, डिजिटल कैमरा से फोटोग्राफी की जायेगी.
पर्याप्त मात्र में इवीएम उपलब्ध : डीसी ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्र में इवीएम मशीन उपलब्ध हो गयी है. मतदान के दौरान इवीएम खराब होने की शिकायत न हो. इसके लिए पीठासीन पदाधिकारियों को व्यापक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हर कलस्टर में अतिरिक्त इवीएम की व्यवस्था की गयी है. बूथ पर इवीएम खराब होने की स्थिति में तत्काल मरम्मत के लिए हर कलस्टर में दो व्यक्ति प्रतिनियुक्त रहेंगे. डीसी ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों, हाट बाजारों में इवीएम चलाने एवं इवीएम में वोट करने का प्रशिक्षण आम लोगों को दिये जाने की व्यवस्था की गयी है.
हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लिए ऑबजर्वर पहुंचे : हजारीबाग लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए दो ऑबजर्वर पहुंच गये हैं. भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अनिरुद्ध सिंह रामगढ़ एवं मांडू विधानसभा क्षेत्र के लिए, जबकि सुरेंद्र कुमार हजारीबाग, बरही और बड़कागांव विधानसभा में चुनावी खर्च का लेखा जोखा रखेंगे. डीसी ने बताया कि चुनाव में रुपया का खेल रोकने के लिए जिले में छह चेक पोस्ट काम करने लगे हैं. सभी चेक पोस्टों पर राउंड द क्लॉक मजिस्ट्रेट एवं कर्मी काम कर रहे हैं.
मतदान कार्य में 1200 वाहन लगेंगे: मतदान कार्य में छोटे-बड़े 1200 वाहन लगाये जायेंगे. इसके लिए वाहन कोषांग को निर्देश दिया गया है कि सभी वाहन मालिकों के साथ समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय पर वाहन जमा करने को कहा गया है. वाहन जमा नहीं होने पर वाहनों की धर पकड़ की जायेगी. डीसी ने बताया कि इस बार चुनाव कार्य में ट्रक वाहन का प्रयोग कम से कम किया जायेगा. सभी पोलिंग पार्टी को छोटे-बड़े बसों से मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी.
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई शुरू : लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्न्ति कर लिया गया है. इसके तहत अब तक 654 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. चुनाव के मद्देनजर जिले में 387 आर्म्स जमा करा लिये गये हैं. सभी थानेदारों को हिदायत दी गयी है कि अपने क्षेत्र के सभी आर्म्स धारियों से आर्म्स का सत्यापन कर उसे जमा कराने की कार्रवाई करें.
बरकट्ठा विधानसभा में हजारीबाग से चुनाव कर्मी जायेंगे : कोडरमा संसदीय क्षेत्र के बरकट्ठा विधानसभा अंतर्गत 250 मतदान केंद्रों पर हजारीबाग जिले से मतदान कर्मी व सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. डीसी ने बताया कि लगभग एक हजार मतदान कर्मियों को बरकट्ठा के लिए आठ मार्च को रवाना किया जायेगा.
दो केंद्रों पर प्रशिक्षण : चुनाव संबंधी इवीएम प्रशिक्षण के दूसरे दिन दो केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया गया. केबी महिला कॉलेज, संत कोलंबस कॉलेज में 1300 प्रथम मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के लिए दोनों केंद्रों पर 52 मास्टर ट्रेनर लगाये गये थे.