शीन अनवर
चक्रधरपुर : 1971 में सिंहभूम लोकसभा सीट पर तीसरी बार झारखंड पार्टी ने कब्जा जमाया था. निर्दलीय (वर्तमान में कांग्रेस में) चुनाव लड़ रहे देवेंद्र नाथ चांपिया को ऑल इंडिया झारखंड पार्टी के मोरन सिंह पूर्ति ने 12,339 मतों से पराजित किया था. चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी थे. अब तक हुए चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में सबसे अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हुए.
प्रत्याशियों का क्रमवार स्थान इस तरह मिला था. मोरन सिंह पूर्ति, देवेंद्र नाथ चांपिया, रत्नाकर नायक, सिदिऊ हेंब्रम, विद्या सागर पिंगुवा, पतरस टोपनो, कोलाय बिरुवा, लाल सिंह आल्डा व अंतिम स्थान माया लाल होनहागा को मिला था. इस चुनाव में मात्र 16.6 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. यह सभी लोकसभा चुनाव का सबसे कम प्रतिशत है. चुनावी मैदान में नौ निर्दलीय, एक प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और एक ऑल इंडिया झारखंड पार्टी का प्रत्याशी खड़ा था. चार लाख 26 हजार 341 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया था.