सिलिगुडी : भाजपा उपाध्यक्ष और दार्जिलिंग सीट से पार्टी प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया ने आज पृथक गोरखालैंड राज्य के गठन का समर्थन किया. अहलूवालिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भाजपा ने हमेशा झारखंड और छत्तीसगढ जैसे छोटे राज्यों के गठन का समर्थन किया है और वह तेलंगाना के पक्ष में भी थी.
इसलिए गोरखालैंड का भी निर्माण होना चाहिए.’’ तृणमूल सरकार की आलोचना करते हुए भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि जहां एक ओर वह गोरखालैंड आंदोलन के दौरान लोगों के खिलाफ दायर मामलों को वापस लेने का समर्थन नहीं कर रही है, वहीं इसमें शामिल सत्तारुढ पार्टी के सदस्यों को छोड दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि पृथक पर्वतीय राज्य संविधान के खिलाफ नहीं है और यह भविष्यवाणी की कि देश में अगली सरकार भाजपा अकेले दम पर बनाने में सक्षम है.