बडोदरा : बडोदरा लोकसभा सीट से भाजपा के वर्तमान सांसद बालकृष्ण शुक्ला ने आज कहा कि अगर पार्टी नरेन्द्र मोदी को इस सीट से चुनाव लडाने का फैसला करती है तब उन्हें मोदी के लिए सीट खाली करने में खुशी होगी.
शुक्ला ने कहा, मोदी मेरे राजनीतिक गुरु हैं. उन्होंने मुझे 2009 का लोकसभा चुनाव लडने के लिए प्रेरित किया था जब मैं महज शहर का मेयर था. मैं उनके लिए सीट खाली करके काफी खुशी महसूस करुंगा. मैंने इस बारे में अपनी इच्छा से पार्टी को अवगत करा दिया है. सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि मोदी इस सीट से जबर्दस्त जीत दर्ज करेंगे.
उन्होंने कहा, बडोदरा के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को चुनना गर्व का क्षण होगा. गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में शुक्ला 1.32 लाख मतों से बडोदरा से विजयी रहे थे. तब उन्हें भाजपा की वर्तमान सांसद जाताबेन ठक्कर के स्थान पर टिकट दिया गया था जब उन्होंने संसदीय चुनाव नहीं लडने की इच्छा जताई थी.