चंडीगढ : पूर्व रेल मंत्री और तीन बार से सांसद पवन कुमार बंसल की संपत्ति पिछले पांच वर्षों के दौरान दोगुनी हो गई. अब उनकी संपत्ति 7.7 करोड़ रुपये है. चंडीगढ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार बंसल ने नामांकन दाखिल किया. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति 3.86 करोड़ रुपये घोषित की थी.
बंसल पेशे से वकील हैं. उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दायर हलफनामे में अपनी और पत्नी मधु बंसल की चल संपत्ति क्रमश: 1.09 करोड़ रुपये और 1.60 करोड़ रुपये दिखाई है. उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी से गुल पनाग और भाजपा से किरण खेर उम्मीदवार हैं.