गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी स्थित शिवमंदिर के पुजारी की गला दबा कर हत्या कर शव को मंदिर के सामने स्थित गोल्ड मोहर के पेड़ में लटका दिया. मंगलवार की सुबह लोगों ने जब शव को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. थानेदार उमाशंकर प्रसाद को भीड़ ने मंदिर तक जाने नहीं दिया. एसडीओ रेयाज व एएसपी अनिल को भी भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस की दो वाहनों को उग्र लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. लाइन बाजार में कैंप कर रहे सारण के आयुक्त एसएम राजू, डीआइजी विनोद, डीएम कृष्ण मोहन और एसपी डॉ विनोद चौधरी मौके पर पहुंचे.
वज्र वाहन के साथ पुलिस ने आस- पास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया. स्थितिविस्फोटक होते देख प्रशासन की पहल पर भाजपा विधायक सुभाष सिंह, विधायक अमरेंद्र पांडेय, जदयू विधायक मंजित सिंह वहां पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गये. लोगों की मांग थी कि जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शव को पेड़ से नीचे नहीं उतारा जायेगा. पुलिस ने फोरेंसिक जांच टीम और खोजी कुत्ते की टीम बुलायी. हालांकि, उससे कोई खास सुराग नहीं मिला.