21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : घाघरा में ग्रामीणों ने एसआइ के पुत्र को पीट कर मार डाला

घाघरा (गुमला): घाघरा थाना क्षेत्र के डुको ग्राम में ग्रामीणों ने इंटर के छात्र व सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मंगल गोप के पुत्र उदय गोप को पीट-पीट कर मार डाला. वह लापुंग थाना क्षेत्र के डिंडा वनटोली गांव का निवासी था. उसके दो साथी भागने में सफल रहे. घटना सोमवार रात एक बजे की है. […]

घाघरा (गुमला): घाघरा थाना क्षेत्र के डुको ग्राम में ग्रामीणों ने इंटर के छात्र व सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मंगल गोप के पुत्र उदय गोप को पीट-पीट कर मार डाला. वह लापुंग थाना क्षेत्र के डिंडा वनटोली गांव का निवासी था. उसके दो साथी भागने में सफल रहे.

घटना सोमवार रात एक बजे की है. मौके पर पहुंचे घाघरा थाना पुलिस को ग्रामीणों ने मृतक की मोटरसाइकिल सौंप दी. उदय गोप का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है. गांव के सिरी गोप ने बताया कि उदय गोप उसका भांजा था. ग्रामीणों के अनुसार, एक माह से गांव में लूटपाट की घटनाएं हो रही थी. अपराधियों ने पारा शिक्षक अलबिस एक्का की बाइक लूट ली थी. विद्यालय में जाकर शिक्षकों से साथ मारपीट की थी.

20 दिन पूर्व कार्तिक महतो के घर से अपराधियों ने जेवरात व बाइक की लूट की थी. 14 मार्च को मन्ना गोप के घर अपराधी आ धमके थे. इन घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीण एकजुट होकर रात में गांव की पहरेदारी कर रहे थे. सोमवार की रात 10 बजे ग्रामीणों ने एक बाइक गांव की ओर आते देखा. बाइक पर तीन लोग सवार थे. गांव पहुंचने से पहले ही बाइक की हेड लाइट बंद कर दी गयी थी. बाइक सवार कमल गोप उर्फ सिरी गोप के घर आकर रुके. ग्रामीणों ने उदय गोप से पूछताछ की. लेकिन उसने कुछ भी नहीं बताया. ग्रामीणों ने अखाड़े में सिरी गोप को भी बुलाया, लेकिन वह नहीं आया. इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी- डंडे से पीट-पीट कर उदय की हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें