पटना: सोमवार को श्रीकृष्णापुरी थाने के जमुना अपार्टमेंट गली में एक युवक ने एक महिला को होली खेलने का ऑफर दे दिया. महिला ने मना किया लेकिन वह लगातार जिद्द करता रहा.
अंत में महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस पहुंची और युवक को पकड़ कर थाना ले आयी. युवक शराब के नशे में था, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आते ही उसका सारा नशा खत्म हो गया और महिला से माफी मांगने लगा. काफी देर बाद महिला को दया आ गयी और उसने अपनी शिकायत वापस ले ली.
बताया जाता है कि युवक भी महिला के बगल में ही रहता है और काफी दिनों से महिला के पीछे लगा हुआ था. इस दौरान वह महिला पर कमेंट भी करता था. महिला ने उसे इसके पूर्व भी कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था.