17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी-8 से निलंबित किया गया रूस

पेरिस/मॉस्को : फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन को लेकर तनाव और क्रीमिया में रुसी घुसपैठ के बीच समूह आठ (जी-8) देशों ने रूस को इस समूह से निलंबित कर दिया है. जी-8 के अन्य सदस्यों ने जी-8 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को पहले ही खत्म कर दिया है, जो जून में […]

पेरिस/मॉस्को : फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा है कि यूक्रेन को लेकर तनाव और क्रीमिया में रुसी घुसपैठ के बीच समूह आठ (जी-8) देशों ने रूस को इस समूह से निलंबित कर दिया है. जी-8 के अन्य सदस्यों ने जी-8 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को पहले ही खत्म कर दिया है, जो जून में सोची में रूस को आयोजित करना था.

फ्रांस के विदेश मंत्री लारेंट फैबियस ने रेडियो पर कहा कि जी-8 में रूस को हिस्सा लेने से मना करने का निर्णय किया है. यानी अन्य सभी सात देश रूस के बगैर यह बैठक करेंगे. हालांकि, विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन संकट के बावजूद रूस के राष्ट्रपति फ्रांस में डी दिवस समारोहों के लिए छह जून को आमंत्रित हैं. फैबियस ने कहा, पुतिन आमंत्रित हैं और फिलहाल आमंत्रित ही रहेंगे.

* क्रीमिया की स्वतंत्रता को पुतिन ने दी मान्यता

शीत युद्ध के बाद मास्को के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रे न के क्रीमिया प्रायद्वीप को स्वतंत्र और संप्रभु देश की मान्यता दे दी, जिसे वाशिंगटन के लिए खुली चुनौती माना जा रहा है. रूस की क्रीमिया प्रायद्वीप को एक स्वतंत्र और संप्रभु देश के तौर पर मान्यता देने संबंधी घोषणा क्रेमलिन की वेबसाइट पर डाली गयी है.

* क्रीमिया को रूस में शामिल करने की तैयारी

पुतिन ने यूक्रेन के अंतर्गत आनेवाले क्रीमियाई क्षेत्र को रूस में शामिल करने के प्रारंभिक कदम उठाये. पुतिन ने संसद को बताया कि क्रीमिया ने रूस में शामिल होने का अनुरोध किया है. पुतिन ने देश की विभिन्न संस्थाओं से कहा है कि वे क्रीमिया को देश का हिस्सा बनाने के लिए समझौते को मंजूरी देने के लिए जरूरी कदम उठाएं.

पुतिन ने सोमवार को क्रीमिया की आजादी को मान्यता दी थी. देने के बाद पुतिन ने संसद के दोनों सदनों को 11 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) संबोधित करना था. यह मान्यता क्रीमिया को रूसी क्षेत्र का हिस्सा बनाने के प्रारंभिक कदम के रूप में देखी जा रही है.

पिछले माह यूक्रेन के मास्को समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यानूकोविच को हटाये जाने के बाद क्रीमिया में रूस-समर्थक सेनाओं की मौजूदगी की दुनिया भर में निंदा हुई. अमेरिका और यूरोपीय संघ ने सोमवार को कुछ रुसी अधिकारियों के खिलाफ शुरुआती प्रतिबंध लगा दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें