7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे वार्म अप मुकाबले में आज इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

दूसरे वार्म अप मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत फतुल्लाह : लचर प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम का मनोबल पहले अभ्यास मैच में हार से और भी गिर गया है. इसलिए, टीम बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ आइसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप के दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में जीत के लिए बेताब होगी. भारतीय […]

दूसरे वार्म अप मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

फतुल्लाह : लचर प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम का मनोबल पहले अभ्यास मैच में हार से और भी गिर गया है. इसलिए, टीम बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ आइसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप के दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में जीत के लिए बेताब होगी. भारतीय टीम शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ग्रुप लीग मैच खेलेगी और टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन बेहद जरूरी है.

भारत को बीती रात श्रीलंका के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में पांच रन से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. हालांकि टीम ने आक्रामक प्रदर्शन नहीं दिया, लेकिन वापसी करनेवाले सुरेश रैना और युवराज सिंह ने बल्ले से अच्छे प्रदर्शन किया. इस तरह दोनों ने अपना दावा मजबूत कर दिया. इससे अंजिक्य रहाणो की दावेदारी थोड़ी कमजोर हो गयी है. सचित्र सेनानायके की उछाल लेती गेंद को रहाणो अच्छी तरह नहीं पढ़ सके और आउट हो गये, जिसका उन्हें नुकसान ही होगा.

विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी, युवराज सिंह और सुरेश रैना का दावा इस तरह खुद ही मजबूत हो जाता है. रैना पहले अभ्यास मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और यह उन्हें क्रीज पर जमने और ज्यादा से ज्यादा गेंद खिलाने के इरादे से ही किया गया था. युवराज ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के पिछले पांच अधिकारिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार में से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत चुके हैं. रहाणो इस तरह सिर्फ बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर फिट बैठते हैं, जहां दोनों रोहित शर्मा और शिखर धवन पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं. रहाणो ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के पिछले दो सत्र में पारी का अच्छा आगाज किया है.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), वरुण एरॉन, स्टुअर्ट बिन्नी, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्र, रहाणो, अश्विन, रैना, शमी, मोहित शर्मा, रोहित, युवराज.

इंग्लैंड : स्टुअर्ट ब्रॉड (कप्तान), रवि बोपारा, टिम ब्रेसनन, बटलर, जेड डर्नबाक, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, माइकल लंब, मोईन अली, स्टीफन पैरी, जो रूट, मोर्गन, बेन स्टोक्स, ट्रेडवेल व ल्यूक राइट.

पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका से हारा भारत

मीरपुर. लसिथ मलिंगा की धारदार गेंदबाजी के सामने चोटी के बल्लेबाजों के नाकाम रहने से भारत को अपने पहले अभ्यास मैच में सोमवार को यहां श्रीलंका के हाथों पांच रन से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद छह विकेट पर 153 रन बनाये. इसके जवाब में भारतीय टीम 148 रन बना कर आउट हो गयी. सुरेश रैना ने सर्वाधिक 41 रन बनाये, जबकि युवराज सिंह ने 33 रन का योगदान दिया.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने दूसरे बल्लेबाजों को मौका दिया और वह स्वयं क्रीज पर नहीं उतरे. भारत को आखिरी दो ओवर में 26 रन चाहिए थे. गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने ऐसे में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. उन्होंने नुवान कुलशेकरा पर चौका और छक्का जड़ा और फिर मलिंगा के आखिरी ओवर में भी गेंद चार रन के लिए भेजी. मलिंगा ने हालांकि इस ओवर में अश्विन सहित दो विकेट चटकाये. उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट हासिल किये. पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में से केवल माहेला जयवर्धने (30), कप्तान दिनेश चंदीमल (29) और कुशल परेरा (21) खास रन नहीं बना सके. अश्विन ने तीन और वरुण एरॉन, अमित मिश्र व रैना ने एक-एक विकेट लिये.

धौनी एंड कंपनी ने फिर नहीं किया मीडिया का सामना

भारतीय क्रिकेट टीम ने फिर मीडिया से कन्नी काटी और कोई भी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद होनेवाले प्रेस कांफ्रेंस में नहीं पहुंचा. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में कल पांच रन से हार गयी. महेंद्र सिंह धौनी की टीम ने मुंबई में टूर्नामेंट के लिए रवानगी होने से पूर्व होनेवाला प्रेस कांफ्रेंस भी नहीं किया था. श्रीलंकाई टीम से ऑलराउंडर सचित्र सेनानायके आये थे और मीडिया से रुबरु हुए थे.

अभ्यास सत्र में धौनी ने छुड़ाये अमित मिश्र के छक्के

फतुल्लाह. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान अमित मिश्र की गेंदों के र्धुे उड़ाये. पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी कभी मुरली कार्तिक की गेंदों का यही हाल किया करते थे. अभ्यास के दौरान बीच में धौनी ने मिश्र की दस गेंदों पर छह छक्के और चार चौके लगाये. जिस तरह से धौनी मिश्र की गेंदों को खेल रहे थे उससे लग रहा था कि जैसे वह संदेश दे रहे हों कि वह आखिर हरियाणा के इस लेग स्पिनर को अंतिम एकादश में क्यों नहीं रखना चाहते हैं.

गांगुली भी जब कप्तान थे तब वह बायें हाथ के स्पिनर कार्तिक के प्रति उनका रवैया इसी तरह का रहा था. कई का मानना है कि कार्तिक का टेस्ट करियर केवल आठ मैचों तक ही सीमित इसलिए रहा, क्योंकि गांगुली को नेट्स पर उन्हें खेलने में कभी परेशानी नहीं हुई. गांगुली ने घरेलू मैचों में भी कई बार कार्तिक की गेंदों की धुनाई की. इसके अलावा अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के टीम में होने पर गांगुली को घरेलू या विदेशी परिस्थितियों में कभी कार्तिक अच्छा विकल्प नहीं लगा. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ होनेवाले अभ्यास मैच से पहले जब अभ्यास के लिए आयी, तो धौनी का मिश्र के प्रति रवैया कुछ इसी तरह का लगा.

कुछ छक्के ‘काउ कॉर्नर’ पर गये, तो कुछ सीधे गेंदबाज के सिर के उपर से निकले. कुछ शॉट डीप एक्सट्रा कवर और लांग ऑफ पर गये. मिश्र किसी भी समय धौनी को परेशानी में नहीं डाल पाये. वह पिछले अभ्यास सत्र और पहले अभ्यास मैच में बल्लेबाजी नहीं कर पाये थे, इसलिए भारतीय कप्तान ने मंगलवार को तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों का सामना किया. दोपहर की तपती गर्मी में अधिकतर खिलाड़ी थके हुए से दिख रहे थे. एक सीनियर बल्लेबाज ने पवेलियन लौटते समय कहा कि क्रीज पर समय बिताना बहुत मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें