राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरंगी जंगल में मंगलवार सुबह बभनी निवासी सफीर मियां (55 वर्षीय) सहित तीन लोगों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. लाश के समीप गोली के पांच खोका, दो मोबाइल व एक पैशन मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है. सफीर की लाश के समीप ही एक 28-30 वर्ष की महिला तथा करीब 20-25 मीटर दूर पर एक 10-11 वर्ष के लड़के की लाश बरामद हुई है.
महिला व पुरुष की लाश पर कई जख्म है, जबकि बच्चे की लाश को जंगली पशुओं ने क्षत-विक्षत कर दिया है. लाशों से दरुगध फैल रही है, बावजूद जानकारी मिलने पर सैकड़ों लोग वहां पहुंचे. सूचना पाकर पहुंची धनवार पुलिस ने तीनों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. मृतक सफीर मियां के पुत्र मो आजाद ने इस घटना के बाबत आफताब आलम व रेयाज आदि पर हत्या का आरोप लगाया है.
एसडीपीओ राजकुमार मेहता के नेतृत्व में धनवार थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह सहित धनवार पुलिस अनुसंधान व आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. मृतक सफीर मियां के पुत्र मो आजाद ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे उसके पिता घोड़थंभा के लिए निकले थे. रात तक नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर फोन करने का प्रयास किया गया. इसके बाद तलाशी शुरू की. बावजूद कुछ पता नहीं चला तो मंगलवार सुबह धनवार थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराने पहुंचे. इसी दौरान सुरंगी जंगल स्थित नाला पर तीनों की लाश बरामद हुई.
मृत महिला के बाबत बताया जाता है कि वह कोडरमा के जलवाबाद की रहने वाली रूबी खातून थी और सफीर के उससे पुराने तालुक्कात थे. कयास लगाया जा रहा है कि मृत बालक रूबी खातून का ही पुत्र था. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ श्री मेहता ने कहा कि पुलिस अनुसंधान में जुटी है और शीघ्र ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे. कहा कि मामला पुरानी रंजिश अथवा प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है.
मामले की हो रही जांच : एसपी
एसपी क्रांति कुमार ने कहा कि एक साथ तीन लोगों की हत्या के मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मंगलवार सुबह ही मृतक सफीर मियां की पत्नी थाना पहुंची थी और खबर दी थी कि उसके पति लापता है. सूचना के तुरंत बाद ही तीनों की हत्या की जानकारी मिली. इस हत्या कांड के सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है. सफीर के साथ जिस महिला की लाश मिली है, उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह शफिर की काफी नजदीकी थी. जांच के बाद ही इस हत्याकांड का खुलासा हो सकता है.