खरसावां : खूंटी लोस क्षेत्र में राजनीतिक सरगरमी भी तेज हो गयी है. खूंटी लोस क्षेत्र से अब तक सात राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है. भाजपा, कांग्रेस, झारखंड पार्टी, झाविमो, आजसू समेत सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. पार्टी कार्यकर्ता डोर टू डोर जा कर लोगों को अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
चार जिला में फैला है खूंटी लोस क्षेत्र
खूंटी लोकसभा की भौगोलिक स्थिति की बात करें, तो यह संसदीय क्षेत्र पांच जिलों में फैला है. इनमें सिमडेगा, खूंटी, रांची, सरायकेला-खरसावां व पश्चिमी सिंहभूम जिला शामिल है. खूंटी लोस क्षेत्र के अधीन छह विधानसभा सिमडेगा, कोलेबिरा, तोरपा, खूंटी, तमाड़ व खरसावां सीटें शामिल हैं.
21 को नामांकन करेंगे एनोस
झारखंड पार्टी के प्रत्याशी एनोस एक्का 21 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन के लिये सभी छह विस क्षेत्रों से पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता खूंटी पहुंचेंगे. एनोस एक्का ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दी है. एनोस एक्का 2005 और 2009 में कोलाबीरा से विस का चुनाव जीत चुके है.
22 को नामांकन करेंगे कड़िया व कालीचरण
भाजपा प्रत्याशी कड़िया मुंडा व कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी 22 मार्च को अलग-अलग समय पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान इन दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेताओं के उपस्थित रहने की बात कही जा रही है. कड़िया मुंडा खूंटी से सात टर्म सांसद रह चुके हैं, जबकि कालीचरण मुंडा तमाड़ से दो बार विधायक रहे हैं.
25 को नामांकन भरेंगे बसंत लोंगा
झाविमो प्रत्याशी बसंत लोंगा 25 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहेंगे. बसंत लोंगा 1995 में कोलाबिरा से विधायक रहे हैं.
जारगो नवकुंज पहुंचे बंधु तिर्की
चांडिल. कुकडु प्रखंड के जारगो महादेवबेड़ा में चल रहे नवकुंज में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बंधु तिर्की भी शामिल हुए. सोमवार को सुबह श्री तिर्की ने नवकुंज के अवसर पर भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की खुशहाली और विकास का प्रार्थना की. इसके पूर्व उन्होंने कुकडु, दारुदा, बाकारकुडी, डेरे, तिरुलडीह, चौड़ा, सोडो समेत कई गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिले एवं अपने पक्ष में सहयोग की अपील की. इस अवसर पर श्री तिर्की के साथ राम शरण ठाकुर, भोला सिंह मुंडा, जंजीर, करम चांद गोप, मोहित गोप आदि शामिल थे.
कृष्णा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
सोनुवा. झाविमो के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णा गागराई उर्फ दशरथ गागराई ने सोनुवा में कार्यकर्ताओं से मिले और जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर झाविमो जिलाध्यक्ष हेमचांद महतो, एसटी मोरचा के जिलाध्यक्ष मदन सुंडी उपस्थित थ़े श्री गागराई ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने व विकास को लेकर जनता के बीच जायेंग़े इस दौरान उन्होंने मंदागजाहीर, सेगईसाई, लोंजो, हांडीमारा आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया.