22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के दौरान दो समुदायों के बीच संघर्ष

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में होली खेलने के दौरान दो समुदायों के बीच मारपीट, तोडफोड और आगजनी होने से तनाव व्याप्त हो गया. इस मामले में दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में लिया गया है पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरायख्वाजा क्षेत्र के कोर्रापट्टी गांव में होली के दौरान रंग […]

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में होली खेलने के दौरान दो समुदायों के बीच मारपीट, तोडफोड और आगजनी होने से तनाव व्याप्त हो गया. इस मामले में दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में लिया गया है

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरायख्वाजा क्षेत्र के कोर्रापट्टी गांव में होली के दौरान रंग खेले जाने के दौरान एक वर्ग विशेष के युवक पर रंग पड गया. देखते ही देखते मामले ने तूल पकड लिया और दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये.

उन्होंने बताया कि दो समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमले किये. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट तथा पथराव शुरु हो गया.एक डाक्टर के दवाखाने पर तोडफोड भी की गयी. उपद्रवियों ने पांच मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया. सूत्रों ने बताया कि हिंसा और तनाव की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तथा पीएसी से बडी मशक्कत से स्थिति पर काबू पाया. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालात के मद्देनजर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें