लखनऊ: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की वाराणसी से उम्मीदवारी को जनता के लिये चुनौती बताते हुए आज सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक सियासी ताकतों से मोदी के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारने की अपील की.
भाकपा के राज्य सचिव गिरीश ने आज यहां कहा कि भाजपा ने मोदी को वाराणसी से प्रत्याशी घोषित करके यह जता दिया है कि साम्प्रदायिक और बरबादी लाने का उसका एजेंडा अब उत्तर प्रदेश के जरिये पूरे देश पर छा जाने की राह तलाश रहा है. यह वाराणसी और उत्तर प्रदेश की जनता के लिये चुनौती है.
उन्होंने कहा कि जनता को यह चुनौती स्वीकार करते हुए मोदी को वाराणसी से खाली हाथ लौटाना चाहिये. सभी लोग जानते हैं कि अगर देश की सत्ता मोदी के हाथ में चली गयी तो वह बरबादी का ऐसा तांडव छेडेंगे कि उससे उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश झुलस जाएगा. वाराणसी के मतदाता देश की बरबादी का रास्ता कभी नहीं खोलेंगे.
गिरीश ने कहा कि अगर वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतें वाराणसी से मोदी के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारें तो भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घृणित मंसूबों को बनारस में ही दफन किया जा सकता है. उन्होंने कहा ‘‘भाकपा कांग्रेस, सपा, बसपा, आप तथा अन्य सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों से अपील करती है कि वहां एक साझा प्रत्याशी उतारने के लिये जल्द ही ठोस कदम उठाएं.’’