सीतामढी : बिहार के सीतामढी जिला मुख्यालय स्थित मंडल कारा में कल शाम घटिया भोजन को लेकर पुलिस के साथ झडप के दौरान जेल से चार कैदी फरार हो गये. सीतामढी मंडल कारा में हुई इस झडप में घायल हुए जेल अधीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि झडप का लाभ उठाकर फरार हुए कैदियों में सदर ए आलम और सूरज कुमार सुबोध कुमार, विनय बैठा शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने जेल के भीतर स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि इस झडप में घायल हुए 12 अन्य पुलिसकर्मियों एवं कैदियों का मंडल कारा के भीतर ही चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है. वहीं शेखपुरा मंडल कारा में कल देर शाम घटिया भोजन को लेकर एक हवलदार के साथ मारपीट करने पर पुलिस द्वारा की गयी पिटायी में दो कैदी मुन्ना कुवर और अरुण सिंह घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.