11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल के मतदाताओं के लिए चार्टर विमान

दुबई : दुबई स्थित एक भारतीय संगठन ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के इच्छुक केरल के मतदाताओं के लिए चार्टर उडानें संचालित करने की योजना बनायी है. केरल मुस्लिम कल्चरल सेंटर (केएमसीसी) संगठन के यूएई में 50,300 सदस्य हैं जिनमें से 20,500 दुबई में रहते हैं. इनमें से मतदान के योग्य केरलवासियों को सात […]

दुबई : दुबई स्थित एक भारतीय संगठन ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के इच्छुक केरल के मतदाताओं के लिए चार्टर उडानें संचालित करने की योजना बनायी है. केरल मुस्लिम कल्चरल सेंटर (केएमसीसी) संगठन के यूएई में 50,300 सदस्य हैं जिनमें से 20,500 दुबई में रहते हैं. इनमें से मतदान के योग्य केरलवासियों को सात अप्रैल को चार्टर विमान से भेजा जाएगा.

केएमसीसी के महासचिव इब्राहिम एलातिल ने गल्फ न्यूज को बताया, ‘‘ यह कोङिाकोड जिले के लिए एकतरफा रियायती टिकट है. हम एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ ही एक निजी कंपनी से भी बातचीत कर रहे हैं. यह सुविधा विशेष रुप से केरलवासियों के लिए है.’’ उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल केएमसीसी सदस्यों के लिए नहीं है बल्कि गैर सदस्यों के लिए भी है , बशर्ते वे केरल से हों.

इस संगठन की स्थापना केरल के अप्रवासियों ने की थी जिसका मकसद प्रदेश के जरुरतमंद लोगों को मानवीय और कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है. एलातिल ने बताया, ‘‘निजी कंपनी 165 लोगों के लिए एकतरफा रियायती टिकट का 8, 319 रुपया मांग रही है जबकि दो भारतीय एयरलाइंस 180 लोगों के लिए क्रमश: 12, 477 और 9981 रुपये मांग रही हैं.’’ उन्होंने हालांकि बताया कि चार्टर विमान सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले मतदाताओं को केएमसीसी किसी भी रुप से प्रभावित नहीं करेगी. एलातिल ने कहा, ‘‘ एक व्यक्ति अपनी इच्छानुसार किसी को भी वोट देने के लिए स्वतंत्र है. हमारा एकमात्र मकसद केवल यह सुनिश्चित करना है कि यहां रह रहे केरलवासी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें