10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता विमान की जांच में ध्यान ‘कॉकपिट में मौजूद लोगों’ पर केंद्रित

कुआलालंपुर : मलेशिया एयरलाइन्स के विमान के अचानक गायब होने का रहस्य सुलझाने के लिए अमेरिकी खुफिया अधिकारी अब ‘कॉकपिट में मौजूद -चालकों’ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ये लोग जानते थे कि एशिया के आसपास यात्रा के विमान संकेतों को पकड में आने से कैसे रोका जा सकता है. लापता विमान में 239 […]

कुआलालंपुर : मलेशिया एयरलाइन्स के विमान के अचानक गायब होने का रहस्य सुलझाने के लिए अमेरिकी खुफिया अधिकारी अब ‘कॉकपिट में मौजूद -चालकों’ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ये लोग जानते थे कि एशिया के आसपास यात्रा के विमान संकेतों को पकड में आने से कैसे रोका जा सकता है. लापता विमान में 239 लोग सवार हैं.

लापता जहाज की जांच के नौंवें दिन सीएनएन ने आज अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘जांचकर्ता विमान चालकों के बारे में अब तक एकत्र हुई सूचना की सावधानीपूर्वक समीक्षा कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या किसी योजना या उद्देश्य के संकेत हैं?’’ अमेरिकी अधिकारियों को उस खबर की जानकारी थी जिसमें मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने संवाददाताओं को बताया था कि बोइंग 777 विमान एमएच370 की दिशा बदल गई क्योंकि ऐसा ‘‘विमान में मौजूद किसी व्यक्ति ने’’ जानबूझकर किया. मलेशिया के अधिकारियों ने लापता विमान के चालक कैप्टन जाहरी अहमद शाह के घर की तलाशी ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें