नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल :आईओसी: ने ओडिशा में लगभग पूरी हो चुकी पारादीप रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स स्थापित करने पर अगले 3.4 साल में 7,650 करोड रपये का निवेश करने की योजना बनाई है.
आईओसी रिफाइनरी से निकले प्रोपलीन का उपयोग प्लास्टिक के उत्पादन में करना चाहती है जिसका इस्तेमाल फर्नीचर, डिस्पोजेबल कप व ट्रे, प्रिंटेड पैकेजिंग मैटेरियल आदि में किया जा सकेगा.
कंपनी के एक उच्च अधिकारी ने कहा, ‘‘ बोर्ड इस महीने 7,00,000 टन क्षमता का प्रोपलीन संयंत्र लगाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. इस संयंत्र की अनुमानित लागत 3,150 करोड रपये है. यह संयंत्र 2017-18 तक बनेगा’’ डेढ करोड टन की पारादीप रिफाइनरी अगली तिमाही में पूरी होने की संभावना है. उसने बताया कि इसके अलावा, 4,500 करोड रपये के निवेश से एथलीन डेरिवेटिव्ज कांप्लेक्स स्थापित करने पर भी विचार किया जाएगा जिसकी क्षमता सालाना 4 लाख टन की होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.