14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा में वाजपेयी,आडवाणी का दौर खत्म हो गया:करुणा

भोपाल : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने आज कहा कि भगवा दल में वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज नेताओं का दौर खत्म हो चुका है. करुणा शुक्ला हाल ही में भाजपा छोड कांग्रेस में शामिल हुई हैं. पूर्व लोकसभा सांसद शुक्ला ने पिछले साल अक्तूबर में वरिष्ठ नेताओं […]

भोपाल : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने आज कहा कि भगवा दल में वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज नेताओं का दौर खत्म हो चुका है. करुणा शुक्ला हाल ही में भाजपा छोड कांग्रेस में शामिल हुई हैं. पूर्व लोकसभा सांसद शुक्ला ने पिछले साल अक्तूबर में वरिष्ठ नेताओं पर ‘‘लगातार उपेक्षित किए जाने’’ का आरोप लगाते हुए भाजपा से त्यागपत्र दे दिया था.

63 वर्षीय शुक्ला ने कहा ‘‘भाजपा में अब अटल बिहारी वाजपेयी और एल के आडवाणी का युग खत्म हो चुका है.’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा अब नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और कुछ अन्य विशेष लोगों के समूह द्वारा संचालित होती है. शुक्ला का भाजपा से 32 साल पुराना नाता था. उन्होंने कहा कि पार्टी छोडना उनके लिए बहुत ही कष्टकारी निर्णय था. पार्टी में उन्होंने वार्ड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक काम किया था. छत्तीसगढ की बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला वाजपेयी के बडे भाई की बेटी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वे राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ पार्टी इकाई में खुद को ‘‘उपेक्षित’’ महसूस कर रही थीं और भाजपा उनके साथ बहुत ‘‘बुरा’’ सलूक कर रही थी.

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया लेकिन राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे राम कृपाल यादव को पूरा सम्मान दिया जा रहा है. भाजपा ने यादव को पाटलिपुत्र निर्वाचल क्षेत्र से टिकट भी दिया है. जगदंबिका पाल ने भी हाल ही में कांग्रेस छोडी है और कयास लगाए जा रहे थे कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ से केवल एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी लेकिन शुक्ला ने आत्मविश्वास से कहा कि पार्टी राज्य में कम से कम चार सीटें जीतेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें