बोकारो: जिले में शांति पूर्वक लोकसभा की चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर पुलिस प्रशासन को चौकस रहना पड़ेगा. यह कहना है बोकारो उपायुक्त उमाशंकर सिंह का. वह शनिवार को समाहरणालय सभागार में एक्शन प्लान की बैठक में बोल रहे थे.
कहा : सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की जरूरत है.
खासकर संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ क्षेत्रों में पुलिस को सक्रियता से काम करना पड़ेगा. मौके पर बियाडा सचिव एसएन उपाध्याय, एसी डॉ संजय सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी प्रभाकर सिंह आदि मौजूद थे.