बेतियाः होली का रंग हरेक व्यक्ति पर चढ़ गया है. लोग रंग-बिरंगे रूप बना कर शहर की सड़कों पर मस्ती करते दिखे. होली की खरीदारी को लेकर बाजार में रौनक रही. नगर के लाल बाजार, मीना बाजार समेत लगभग सभी चौक-चौराहों पर पिचकारी की दुकानें सज गयी थीं, जहां खरीदारी को लेकर लोगों का जमघट लगा रहा. खासकर किराना दुकानों में लोगों की भीड़ दिखी. हर तरफ उमंग व उत्साह का वातावरण था.
शुभ मुहूर्त संध्या सात बजे से
होलिका दहन का मुहूर्त अन्य वर्ष की तुलना में इस बार थोड़ा पहले है. इसके लिए लोगों को देर रात्रि का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
पंडित राधा कांत शास्त्री ने बताया कि रविवार को संध्या सात बजे से लेकर रात्रि 10 .16 बजे तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. इस बीच कभी होलिका दहन किया जा सकता है. 17 मार्च को हर जगह होली मनायी जायेगी.