22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू ने जारी की 15 उम्मीदवारों की सूची, आज जारी होगी अगली सूची

पटना/ नयी दिल्ली : जनता दल (यू) ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिनमें बिहार की छह सीटें शामिल हैं. पार्टी ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को जमुई से चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व नौकरशाह के पी रमैया सासाराम से उम्मीदवार होंगे, […]

पटना/ नयी दिल्ली : जनता दल (यू) ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिनमें बिहार की छह सीटें शामिल हैं. पार्टी ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को जमुई से चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व नौकरशाह के पी रमैया सासाराम से उम्मीदवार होंगे, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से होगा.

ये दोनों (अनुसूचित जाति के लिए) सुरक्षित सीटें हैं. इसके अलावा काराकाट से महाबली सिंह, औरंगाबाद से बागी कुमार वर्मा, गया से जीतन राम मांझी और नवादा से कौशल यादव उम्मीदवार बनाये गयेहैं. जदयू ने बिहार के लिए जिन छह उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें एक महाबली सिंह मौजूदा सांसद हैं जबकि पांच नये चेहरे हैं.

बिहार में पहले चरण में छह सीटों के लिए दस अप्रैल को मतदान होना है. बिहार के अलावा पार्टी ने झारखंड में दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है जिनमें गिरिडीह से जलेश्वर महतो और चतरा से महेश यादव को टिकट दिया गया है. पार्टी ने इसके अलावा गुजरात की पांच, मध्य प्रदेश की एक और राजस्थान की एक सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया है.

जदयू बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 38 पर भाकपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड रही है. दो सीटें बांका और बेगुसराय उसने भाकपा के लिए छोडी हैं. गया सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाये गये जीतन राम मांझी बिहार में नीतीश सरकार में मंत्री हैं.

पार्टी ने मध्य प्रदेश की रतलाम सुरक्षित सीट से नारायण माइडा को उम्मीदवार बनाया है जबकि राजस्थान की बांसवाडा सुरक्षित सीट से भानजी भाई चुनाव लडेंगे. पार्टी ने गुजरात के बडौदा से जादव अंबालाल कानाभाई, छोटा उदयपुर (सुरक्षित) से प्रो बासव ए प्रफुल्लभाई, बारदोली (सुरक्षित) से वसावा जगत सिंह, सूरत से वसावा किशोर भाई छोटू भाई और बलसाड (सुरक्षित) सीट से शैलेश जी पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि बाकी के उम्मीदवारों के नाम रविवार को घोषित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड में पार्टी भाकपा के साथ मिलकर चुनाव लड रही है. पार्टी ने राज्य की 14 सीटों में से दो सीटें भाकपा और एक सीट एमसीसी के लिए छोडी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें