मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सशस्त्र माओवादियों ने कल देर रात एक भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप को आग लगा दी, उनके घर पर बम फेंके तथा गोलीबारी की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने आज बताया कि करीब 15-20 सशस्त्र माओवादी जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर अहियापुर पुलिस थानांतर्गत स्थित भाजपा विधायक राम सूरत राय के पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां के कर्मचारियों को बंधक बनाकर एक तेल टैंकर तथा पेट्रोल पंप को आग लगा दी.
उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ और आगजनी करने से पहले माओवादियों ने कर्मचारियों को निर्दयता से पीटा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पेट्रोल पंप पर लूटमार करने के बाद माओवादी बोचा पुलिस थानांतर्गत राय के घर पहुंचे और वहां गोलीबारी की तथा बम फेंके.उन्होंने बताया कि औराई से विधायक राय हमले के दौरान न तो पेट्रोल पंप पर थे और न ही घर पर थे.
घर में मौजूद उनकी पत्नी और बच्चों को हालांकि, कोई नुकसान नहीं पहुंचा. कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने साहस के साथ माओवादियों का विरोध किया. पुलिस बल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मौके पर पहुंचते ही माओवादी भाग गए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अहियापुर और बोचा थानों में मामला दर्ज कर लिया गया है.