भागलपुर: भागलपुर के सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा से टिकट मिलने की खुशी में जिलाध्यक्ष नभय चौधरी की अध्यक्षता में शहर में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. कार्यकर्ताओं ने खुशी में वेराइटी चौक पर आतिशबाजी की और अबीर-गुलाल लगा कर मिठाइयां बांटी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमलोग पूरी ताकत से सांसद को जीताने का कार्य करेंगे.
इस बीच कार्यकर्ताओं ने वेराइटी चौक से लेकर पार्टी कार्यालय तक जुलूस में शामिल होकर शाहनवाज हुसैन जिंदाबाद व नरेंद्र मोदी के नामों का नारा लगाया.
साढ़े नौ बजे शाहनवाज हुसैन के टिकट मिलने का एलान किया गया, उधर इसके पहले ही कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार कर दिया. सांसद प्रवक्ता मृणाल शेखर का कहना है कि हमलोगों को पूरा विश्वास था कि शाहनवाज को ही टिकट मिलेगा, इसलिए जुलूस पहले ही निकाल दिये. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्र, राधा रानी सिंह, बिंदु मिश्र, निरंजन साहा, प्रमोद प्रभात, मोंटी जोशी, अमित साह, माधवानंद माधव आलोक कुमार बंटू, नितेश कुमार, छोटू घोष, सचिन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.