पणजी:एक हिंदू दक्षिणपंथी संगठन ने बॉलीवुड फिल्म ‘टोटल स्यापा’ पर उसके ‘राष्ट्र विरोधी’ विषय के कारण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से मांग की है कि सात मार्च को विश्वभर के थियेटरों में रिलीज हुई इस फिल्म के सेंसर प्रमाण पत्र को रद्द किया जाये.
ई निवास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टोटल स्यापा’ में पाकिस्तानी गायक-अभिनेता अली जफर और यामी गौतम ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं. एचजेएस के संयोजक मनोज सोलंकी ने फिल्म के कुछ संवादों पर कड़ी आपत्ति जतायी है. एचजेएस को लगता है कि फिल्म के कुछ संवाद ‘राष्ट्र विरोधी और पाकिस्तान का महिमा गान करनेवाले’ हैं.