10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव लड़ने से कतरा रहे कांग्रेस के दिग्गज

चेन्नई:पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थंगबालू ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, जो चुनाव की दौड़ से हटनेवाले केंद्रीय नौवहन मंत्री जीके वासन के बाद दूसरे बड़े नेता हैं. कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने प्रदेश इकाई से सलेम या किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने के […]

चेन्नई:पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थंगबालू ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, जो चुनाव की दौड़ से हटनेवाले केंद्रीय नौवहन मंत्री जीके वासन के बाद दूसरे बड़े नेता हैं. कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने प्रदेश इकाई से सलेम या किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मांगा है और उन्हें तीन स्थानीय नेताओं ने ही नामित किया है.

थंगबालू ने 2011 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. उस चुनाव में कांग्रेस ने द्रमुक के साथ गंठजोड़ में 63 सीटों पर लड़ा था, पर वह महज पांच ही जीत पायी थी. उन्होंने कहा कि वह अपने फैसले से वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं गुलाम नबी आजाद तथा मुकुल वासनिक को अवगत करा चुके हैं.

-वित्त मंत्री पी चिदंबरम लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से नहीं लड़ना चाहते. चिदंबरम कोशिश में हैं कि उन्हें उनके पड़ोसी राज्य कर्नाटक से सीट मिल जाये. खबर यह भी है कि चिदंबरम शिवगंगा सीट से अपने बेटे को चुनाव लड़ाना चाह रहे हैं.
-सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी अपनी पुरानी सीट लुधियाना से चुनावी मैदान में नहीं जाना चाहते. वह चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं, जहां से पवन कुमार बंसल सांसद हैं. बंसल के भांजे के खिलाफ रेलवे रिश्वत कांड में सीबीआइ में मामला चल रहा है.
-कपिल सिब्बल को कांग्रेस चांदनी चौक के बजाय अमृतसर भेजने के मूड में है. लेकिन, अमृतसर से भाजपा के अरुण जेटली के मैदान में उतरने की खबर से चिंता बढ़ गयी है. हालांकि, सिब्बल हैं कि मानने को तैयार ही नहीं कि वह दिल्ली की चांदनी चौक से हार भी सकते हैं.
-केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट भी इस बार सीट बदलने को उतावले हैं. अब सचिन दौसा की जगह झुंझनू से लड़ना चाहते हैं.
-पूर्व मंत्री जयंती नटराजन भी चुनाव लड़ने को अनिच्छुक हैं. चुनाव सिर पर है और पार्टी के सूरमा हथियार छोड़ कर मैदान से भागने को तैयार खड़े हैं.

ये भी हैं डरे हुए
जीके वासन, गुरुदास कामत, मुरली देवड़ा, मणिशंकर अय्यर, रेणुका चौधरी, पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें