सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में गुरुवार को कबूतर चोरी को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एक पक्ष के पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि मैं रिफ्यूजी कॉलोनी में मोबाइल दुकान चलाता हूं. मेरी पत्नी मंजू कुमारी बनगांव में शिक्षिका है. हमलोग अपने-अपने काम पर जाने के लिए घर से सुबह निकल जाते हैं और रात में आते हैं.
घर में कबूतर पालता हूं. एक दो दिन पूर्व किसी ने कबूतर को मार कर खा लिया और उसका पंख हमारी जमीन में फेंक दिया. कबूतर को मारने वालों को हमने गाली दी. इसी दौरान पड़ोसी अशोक भगत, सुशील भगत, सीता देवी, अरुण यादव, नीतू देवी ने आकर लाठी, रॉड से मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें मेरा सिर फट गया. जब मेरी पत्नी बचाने आयी तो उसे भी मारा. वही अस्पताल में छोटा भाई बबलू को भी आरोपियों ने घेर कर मारपीट किया. वही दूसरे पक्ष के अशोक भगत ने बताया कि पुरुषोत्तम शर्मा का कबूतर किसी ने मारकर खा लिया. इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है, वे लोग हमलोगों को गाली देने लगे. जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा. मारपीट में पत्नी सीता देवी को भी चोट लगी. दोनों पक्षों ने सदर थाना में आवेदन देने की बात कही.