मधुबनीः लौकही थाना क्षेत्र के नरहिया गांव में एनएच 57 के पास गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर सवा लाख रुपये लूट लिये. घायल पेट्रोल पंप को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर डीएसपी श्याम किशोर प्रसाद ने घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की.
बताया जाता है कि लौकही थाना क्षेत्र के नरहिया गांव में एनएच 57 के पास अपराह्न् 3 बजे दो अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर आकर अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया. उसके बाद पेट्रोल पंप कर्मी धनिक लाल मंडल को गोली मार कर 1.25 लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद वे लूट कर पूरब की दिशा की ओर फरार हो गये. घायल पेट्रोल पंप कर्मी को स्थानीय रेफरल अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया.