शिवहरः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीडीसी अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें ट्रैक्टर फाइनेंस की प्रगति नहीं होने पर चिंता व्यक्त की गयी एवं इस दिशा में ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. बैंकों का कहना था कि ऋणी द्वारा ऋण का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं, जिससे आगे ऋण स्वीकृत करने में कठिनाई हो रही है.
एलडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों में लोगों की जमा राशि 426 करोड़ 16 लाख हैं, जिसके विरुद्ध 176 करोड़ 45 लाख का ऋण दिसंबर तक भुगतान किया जा चुका हैं. बताया गया कि केसीसी में जिला का लक्ष्य 5860 के विरुद्ध 3110 का केसीसी किया गया हैं. सितंबर में 22 प्रतिशत कार्य हो सका था, जबकि दिसंबर में लक्ष्य के विरुद्ध 53.07 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गयी है. शाखा प्रबंधकों ने मार्च तक शत प्रतिशत लक्ष्य पुरा कर लेने की बात कही. एलडीएम ने बताया कि एसीपी (वार्षिक साख) सितंबर तक 17.10 प्रतिशत था जो दिसंबर माह तक 53.73 तक पहुंच गया है.
जनवरी एवं फरवरी 2014 में बेहतर काम हुआ है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लक्ष्य 36 के विरुद्ध 23 पूरा किया गया है. डीडीसी ने स्वीकृति का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. एलडीएम ने बताया कि जिले के पांच ग्रामीण बैंकों का सीडी रेसिओ 100 प्रतिशत से अधिक हैं. इसमें ग्रामीण बैंक धनकौल, कुशहर, लालगढ़, शिवहर एवं तरियानी छपड़ा शामिल हैं. मौके पर आरडीडी नवार्ड आर पी सिंह, डीआरएम बैंक ऑफ बड़ौदा आरसी बोहरा, रिजनल मैनेजर ग्रामीण बैंक उपाध्याय जी, निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा शिवेंद्र कुमार सिंह, पूरनेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.