18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट भट्ठे के कार्यालय समेत दो ट्रैक्टर फूंके

बिदुपुर (वैशाली) बिदुपुर थाने के पानापुर चौर में एक ईंट भट्टा मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने ईंट भट्ठा के मुंशी को बंधक बना कर मारपीट की. परिजनों ने कार्यालय समेत दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी, जिस पर दमकल के आने के बाद काबू पाया जा सका. परिजनों […]

बिदुपुर (वैशाली)

बिदुपुर थाने के पानापुर चौर में एक ईंट भट्टा मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने ईंट भट्ठा के मुंशी को बंधक बना कर मारपीट की. परिजनों ने कार्यालय समेत दो ट्रैक्टरों में आग लगा दी, जिस पर दमकल के आने के बाद काबू पाया जा सका. परिजनों ने शव को चिमनी पर रख कर जम कर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेश्वर कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक 16 वर्षीय विकास कुमार मधुरापुर गांव के राजेंद्र पासवान का पुत्र है, जो ईंट भट्ठे पर मजदूर के रूप में कार्य करता था. जानकारी के अनुसार विकास शराब के नशे में धुत होकर सड़क के किनारे गिर गया, जिसे इलाज के लिए हाजीपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने हंगामा किया. थानाध्यक्ष ने मुंशी विनोद सिंह को ग्रामीणों से मुक्त कराया और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें