रांची: आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए झारखंड की 14 सीटों में से चार के लिए गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इनमें बुधवार को कांग्रेस छोड़कर पार्टी का दामन पकड़ने वाले निएल तिर्की और पिछले वर्ष भाजपा से पार्टी में शामिल हुए लोकनाथ महतो भी शामिल हैं.
आजसू के उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने आज यहां पार्टी के चार उम्मीदवारों की घोषणा की जिसके अनुसार रांची के निकट खूंटी से पार्टी ने पूर्व मंत्री निएल तिर्की, हजारीबाग से लोकनाथ महतो, कोडरमा से मौलाना नजरुल हाशमी और गिरिडीह से यूसी मेहता चुनाव मैदान में उतरेंगे. प्रभाकर ने बताया कि पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी शीघ्र जारी कर दी जायेगी.