बोकारो: बीएसएल के कोक अवन विभाग में बुधवार को कार्मिक विभाग द्वारा कोक अवन विभाग में कार्यरत संवेदकों व अभियंता प्रभारियों के लिए ठेका श्रमिक प्रबंधन पर कार्यशाला हुई.
इसमें प्रतिभागियों सहित उपमहाप्रबंधक (कार्मिक-संकार्य) एसएस महानायक, उप महाप्रबंधक (कोक अवन) एससी कुमार, पीके सिन्हा, एके मंडल, डीपी बंदोपाध्याय, बीके तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) एसएस सिंह, वरीय प्रबंधक (कार्मिक) सुदेश वर्मा आदि मौजूद थे. कार्यशाला के तहत संवेदकों को ठेका श्रमिक प्रबंधन के लिए झारखंड कारखाना अधिनियम, राज्य कर्मचारी बीमा कानून, कॉन्ट्रैक्ट लेबर रेगुलेशन व एबॉलिशन एक्ट इत्यादि के विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराया गया.
एसएस सिंह के साथ-साथ कनीय प्रबंधक(कार्मिक) एके दुबे व संजीव सिंह ने विभिन्न श्रम कानूनों की व्याख्या की तथा इसके अनुपालन के महत्व को रेखांकित किया. वरीय प्रबंधक (ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ) वीके मिश्र तथा कनीय प्रबंधक सुरेंद्र उपाध्याय ने ठेका श्रमिक प्रबंधन में आने वाली समस्याओं के निदान के उपाय. एससी कुमार ने भी प्रतिभागियों को नियमों व प्रावधानों का अनुपालन करने का सुझाव दिया. कार्यशाला में उपस्थित संवेदकों व अभियंता प्रभारियों ने इस आयोजन से ठेका श्रमिक प्रबंधन से जुड़े कानूनी प्रावधानों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की.