भागलपुर: खगड़िया जिले के महेशखूंट से युवक का अपहरण कर भाग रहे सात अपहर्ता को बरारी में वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. बरारी पुलिस ने अपहृत युवक विकेश कुमार यादव (पीलगरा, बेलदौर) को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बाहर निकाला. इस दौरान अपराधियों ने बरारी थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा को कुचलने का प्रयास किया. गिरफ्तार सारे अपहर्ता छोटी मदारपुर व मदारपुर (महेशखूंट) गांव के रहनेवाले हैं. पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो को भी बरामद कर लिया है.
‘पकड़ौआ विवाह’ (जबरन शादी) की नीयत से युवक का अपहरण किया गया था. हालांकि अपहृत युवक विकेश का कहना है कि उसे शादी के बारे में जानकारी नहीं है. फिरौती के उद्देश्य से उसका अपहरण किया था. हालांकि परिजनों से किसी तरह की फिरौती अपराधियों ने नहीं मांगी थी.
मुंगेर के मैय में होनी थी शादी : गिरफ्तार कन्हैया उर्फ राजेश यादव व भिखारी यादव इस कांड का मास्टरमाइंड है. राजेश की ममेरी बहन निक्की कुमारी (पिता-अरुण यादव) से विकेश की जबरन शादी कराने की योजना थी. बुधवार को मुंगेर के मैय गांव में शादी होनी थी. लेकिन मुंगेर पहुंचने से पूर्व ही बरारी में अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया.
परीक्षा दिलाने मदारपुर गया था विकेश : विकेश ने बताया कि उसकी बहन पूजा कुमारी की मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. मदारपुर के पास स्कूल में परीक्षा का सेंटर है. इस कारण पांच दिनों से वह अपने मामा कैलाश यादव के ससुराल यानी मदारपुर में रह रहा था. यहीं से विश्वास में लेकर उसका अपहरण किया गया.
शराब खरीदने के बहाने किया अपहरण : विकेश ने बताया कि मंगलवार शाम में मदारपुर में था. इस दौरान कन्हैया से उसकी मुलाकात हुई. कन्हैया पहले विकेश को अपने घर ले गया. वहां खाना खिलाया. फिर कहा कि महेशखूंट चले, शराब खरीदेंगे और पार्टी करेंगे. बाइक से कन्हैया और विकेश महेशखूंट पहुंचे. इसके बाद बोलेरो में जबरन विकेश को बैठा लिया. गाड़ी में पहले से छह लोग थे.
थानाध्यक्ष को कुचलने का प्रयास : विकेश का हाथ-पैर बांध कर गाड़ी में सीट की नीचे लिटा दिया. सारे लोग विक्रमशिला पुल से होते हुए मुंगेर जा रहे थे. लेकिन जीरो माइल में जाम लगा था. इस कारण बरारी होते हुए सारे लोग जा रहे थे. रूप बिहार के पास थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी बोलेरो को चालक ने थानाध्यक्ष पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस ने खदेड़ कर वाहन को रोका और तलाशी ली. सीट के नीचे विकेश बेहोशी की हालत में था.