मुजफ्फरपुर: छड़-सीमेंट व्यवसायी ललन कुमार से मोबाइल पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस संबंध में व्यवसायी ने ब्रह्नापुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने वरीय अधिकारियों से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबर से कुछ सुराग हाथ लगे हैं. जांचकी जा रही है. ललन कुमारब्रह्नापुराथाना के दाउदपुर कोठी मोहल्ले में रहते हैं. उनकी रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के कोआही चौक पर छड़-सीमेंट की दुकान है. नौ मार्च की शाम उन्हें मोबाइल नंबर 8804482737 से फोन कर दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. इसके बाद उन्हें मैसेज कर भी रंगदारी के रुपये की मांग की गयी. उस वक्त वे अपने दाउदपुर आवास पर थे.
उनका कहना था कि पूर्व में भी 17 अक्तूबर 2013 को उनसे रंगदारी मांगी जा चुकी है. रंगदारी मांगने के अगले दिन उन पर गोली भी चलायी गयी थी, जिसमें वे बच गये थे. इस मामले में पूर्व से ही प्राथमिकी दर्ज है. इधर, पुलिस की छानबीन से पता चला है कि जिस मोबाइल नंबर का अपराधी रंगदारी मांगने में उपयोग कर रहे हैं, वह नंबर एयरसेल कंपनी की जीएसएम सिम है.
ललन के मोबाइल पर मैसेज भेज कर कहा, ललन जी, 10 लाख का इंतजाम कर लीजिए. इज्जत से पैसा दे दीजिए. रजनीश, ललन ने बताया कि वे मूल रूप से हथौड़ी के डकरामा के रहने वाले हैं. पूर्व में रंगदारी मांगने के बाद उन्हें 48 घंटे की चेतावनी दी गयी थी. 48 घंटे बीतते ही उनकी दुकान पर अपराधियों ने गोली चलायी थी. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज है.