कराची : पूर्व कप्तान यूनिस खान ने कहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का कोच बनने का उनका कोई इरादा नहीं है क्योंकि वह अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर पर गरिमामय तरीके से फैसला लेना चाहते हैं.
यूनिस ने कहा ,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट में कोचिंग काफी कठिन काम है और मैं ऐसी किसी चीज का हिस्सा नहीं बनना चाहता जिससे इज्जत के साथ संन्यास ना ले सकूं.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पाकिस्तान की सेवा की है और बदले में काफी इज्जत और शोहरत मिली है. मैं सही समय पर उसी सम्मान के साथ विदा लेना चाहता हूं.’’ यूनिस ने हालांकि दोबारा पाकिस्तान की कप्तानी की संभावना से इनकार नहीं किया हालांकि उन्होंने कहा कि वह कभी कप्तानी के पीछे नहीं भागे.
उन्होंने कहा ,‘‘ यह किस्मत की बात है. अगर अल्लाह ने चाहा कि मैं दोबारा पाकिस्तान का कप्तान बनूं तो कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती. मैं इस मसले पर बड़े बड़े बयान देकर बाद में पछताना नहीं चाहता.’’यूनिस को 2010 में संयुक्त अरब अमीरात में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाद कप्तानी छोड़नी पड़ी थी क्योंकि खिलाड़ियों के एक समूह ने उनके खिलाफ बगावत कर दी थी.